झूठे SC/ST एक्ट की धमकी देकर बंजारा परिवार से वसूले 20 हजार रुपए! वीडियो वायरल, उठे सवाल
Friday, Nov 07, 2025-07:03 PM (IST)
पन्ना (टाइगर खान) : कई गरीब मजदूरों और किसानों को रातोंरात अमीर बनाने वाली हीरों की नगरी पन्ना में एक अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ग्राम मलघन में एक व्यक्ति ने झूठे SC/ST एक्ट के नाम पर एक बंजारा परिवार से बीस हजार रुपये वसूल लिए। पैसे लेते वक्त का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, सुखचैन चौधरी नामक व्यक्ति ने गांव के ही एक बंजारा परिवार को धमकी दी कि यदि उन्होंने मांगी गई रकम नहीं दी, तो उन पर SC/ST एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करा दिया जाएगा। डर और भय के माहौल में गरीब परिवार ने किसी तरह बीस हजार रुपये जुटाकर आरोपी को दे दिए, लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। आरोपी ने और अधिक रकम की मांग करनी शुरू कर दी। इस बीच पैसों के लेन-देन का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं सामाजिक सौहार्द और आपसी विश्वास को गहरी चोट पहुंचाती हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करें। इस पूरे प्रकरण को लेकर पीड़ित बंजारा परिवार ने पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में घटना का पूरा विवरण और वायरल वीडियो का भी उल्लेख किया गया है।

