भाजपा के पूर्व विधायक का वीडियो वायरल, मामूली कहासुनी में युवक को धमकाया, कहा- जेल भिजवा दूंगा

Thursday, Nov 06, 2025-04:58 PM (IST)

बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी के पूर्व विधायक और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य मंगल सिंह धुर्वे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनके गांव रामपुर में हुई कहासुनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। करीब दो मिनट 22 सेकंड के इस वीडियो में धुर्वे कुछ युवकों से तीखी बहस करते दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, रामपुर के सरपंच और बांसपानी क्षेत्र के युवकों के बीच वाहन निकालने को लेकर विवाद हुआ था। स्थिति तनावपूर्ण होते देख पूर्व विधायक मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराने की कोशिश की। वीडियो में वे एक युवक से कहते नजर आते हैं, 'मेरे सामने इतनी शोर कर रहा है... इतना बड़ा पावर है तेरा, अभी जेल भिजवाता हूं।' आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव करते दिखे। वीडियो वायरल होते ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई। कांग्रेस मीडिया सेल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए धुर्वे पर गुंडागर्दी के आरोप लगाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News