मंदसौर न्यायालय परिसर बना रणक्षेत्र, कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचे युवक-युवती से मारपीट, वीडियो वायरल

Monday, Dec 22, 2025-10:13 PM (IST)

मंदसौर। (शाहरुख मिर्जा): जिले के न्यायालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचे एक युवक और युवती के साथ जमकर मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार युवक और युवती कोर्ट मैरिज कराने के इरादे से न्यायालय पहुंचे थे। इसी दौरान युवती का पति और उसके परिजन उनका पीछा करते हुए कोर्ट परिसर तक पहुंच गए। दोनों पक्षों के आमने-सामने आते ही पहले कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई।

आरोप है कि युवती के परिजनों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की। घटना के बाद न्यायालय परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति बन गई।

PunjabKesariस्थिति बिगड़ती देख तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया और युवक-युवती सहित दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया।

सूत्रों के मुताबिक युवती पहले से शादीशुदा है। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और मामला हिंसा तक पहुंच गया। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। वायरल वीडियो के आधार पर भी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।

न्यायालय जैसे संवेदनशील स्थान पर हुई इस घटना ने कानून-व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News