भाजपा विधायक के बेटे की शादी में 70 लाख की आतिशबाज़ी का दावा, वीडियो वायरल

Monday, Dec 15, 2025-03:31 PM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से इस वक्त एक शादी चर्चा का बड़ा कारण बनी हुई है। वजह है इस शादी की भव्यता, शानदार आतिशबाज़ी और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो।
इंदौर विधानसभा क्षेत्र-3 से भाजपा विधायक और ‘सनातनी विधायक’ के नाम से मशहूर गोलू शुक्ला के बेटे अंजनेश शुक्ला की शादी 11 दिसंबर को संपन्न हुई थी, लेकिन शादी के बाद अब इसके वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इस शादी में 70 लाख रुपये से ज्यादा की आतिशबाज़ी की गई।

इंदौर के आसमान को रोशन करती रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी, एक के बाद एक गूंजते धमाके और शादी का ऐसा नज़ारा, जिसने लोगों को हैरान कर दिया।

PunjabKesariदरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इंदौर विधानसभा क्षेत्र-3 के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे अंजनेश शुक्ला की शादी में करीब 70 लाख रुपये से अधिक की आतिशबाज़ी की गई।

वीडियो बनाने वालों का कहना है कि इतनी भव्य आतिशबाज़ी आज तक किसी बड़े औद्योगिक घराने के बच्चों की शादी में भी कम ही देखने को मिली है।

PunjabKesariवहीं, इंदौर में ‘सनातनी विधायक’ के नाम से मशहूर गोलू शुक्ला के बेटे की शादी अब राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि वायरल वीडियो और किए जा रहे दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शादी की भव्यता ने लोगों का ध्यान जरूर खींचा है।

फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और इंदौर की यह शादी आतिशबाज़ी की भव्यता को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News