Insta पर युवती से दोस्ती, फ्लैट पर बुलाकर किया रेप; न्यूड वीडियो दिखाकर दोस्त से संबंध बनाने को किया मजबूर
Saturday, Dec 13, 2025-02:46 PM (IST)
इंदौर। सोशल मीडिया पर बढ़ती दोस्ती किस कदर खतरनाक साबित हो सकती है, इसका एक गंभीर मामला इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक युवती ने इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी मिलिंद ने भरोसे में लेकर उसे एमआर-3 क्षेत्र स्थित एक फ्लैट पर बुलाया। वहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान युवती के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। इसके बाद आरोपी ने इन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया।
ब्लैकमेलिंग की हदें पार
मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब पीड़िता ने आरोप लगाया कि ब्लैकमेल कर आरोपी ने उसे अपने एक दोस्त के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। लगातार दबाव और भय के बीच युवती टूटती चली गई और अंततः पुलिस की शरण ली।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पीड़िता की शिकायत पर लसूडिया पुलिस ने दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग सहित अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपियों में से एक को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और डिजिटल साक्ष्यों की भी पड़ताल की जा रही है।
चेतावनी और सलाह
पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दोस्ती के नाम पर बढ़ते अपराधों को लेकर युवतियों से सतर्क रहने की अपील की है। अनजान लोगों से निजी जानकारी साझा करने से बचने और किसी भी तरह की धमकी या दबाव की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

