MP में Dirty Video Viral: मंदिर परिसर में ही युवक और युवती बनाने लगे संबंध, श्रद्धालुओं में आक्रोश
Wednesday, Dec 10, 2025-04:58 PM (IST)
गुना। (मिस्बाह नूर): जिले के बजरंगगढ़ स्थित प्राचीन बीसभुजा देवी मंदिर परिसर में एक महिला और पुरुष द्वारा अश्लील व आपत्तिजनक हरकतें करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे जिलेभर के श्रद्धालुओं में आक्रोश और आहत भाव देखने को मिला।
यह घटनाक्रम 9 दिसंबर का बताया जा रहा है। वीडियो में कपल मंदिर प्रांगण में विराजमान हनुमानजी की प्रतिमा के सामने रखी बेंच पर आपत्तिजनक हरकतें करते दिखाई दे रहा है। कुछ ग्रामीणों ने इस पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड किया और सवर्ण आर्मी के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह तोमर को वीडियो दिखाया।
बताया जा रहा है कि सवर्ण आर्मी ने यह वीडियो पुलिस और प्रशासन को भेजा, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंकित सोनी ने तुरंत एक टीम गठित की और मंदिर परिसर में अश्लील हरकतें करने वाले पुरुष और महिला को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों आपस में पति-पत्नी बताए जा रहे हैं।
घटना को लेकर सवर्ण आर्मी ने कड़ी नाराजगी जताई है। संगठन का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल से मिला। कलेक्टर ने भी आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सवर्ण आर्मी ने मंदिर परिसर में 8 सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। संगठन का आरोप है कि पहले भी मंदिर में कैमरे लगाए गए थे, लेकिन असामाजिक तत्व उन्हें क्षतिग्रस्त कर देते हैं और दोष बंदरों पर मढ़ दिया जाता है।
बता दें कि बीसभुजा देवी मंदिर लगभग 5 हजार वर्ष पुराना धार्मिक स्थल है। इसका इतिहास महाभारत काल से जुड़ा बताया जाता है। मान्यता है कि मां बीसभुजा देवी के 20 हाथ वही व्यक्ति गिन पाता है, जिस पर माता रानी प्रसन्न होती हैं। इसी मंदिर के दूसरे छोर पर हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित है, जिसके सामने श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए रखी गई बेंच पर यह आपत्तिजनक हरकत सामने आई।

