पति जेल में था, रात को घर में अकेली महिला को देखकर गांव के युवक ने मिटाई हवस

Wednesday, Dec 24, 2025-01:55 PM (IST)

हरदा। (राकेश खारका):  मध्य प्रदेश के हरदा जिले में आज एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। रात के समय अपने ही घर में सो रही एक महिला के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने घर में घुसकर दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला न्याय की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची।

यह मामला मध्य प्रदेश के हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र का है, जहां हैवानियत की बेहद गंभीर और शर्मनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, देर रात आरोपी महिला के घर में जबरन घुसा, उसका मुंह दबाकर जमीन पर पटक दिया और कपड़े उतारकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने विरोध किया, लेकिन आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर डराया-धमकाया। इसी कारण वह रात में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज नहीं करा सकी। सुबह समाज के लोगों के सहयोग से पीड़िता हरदा एसपी कार्यालय पहुंची और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि पीड़िता का पति जमीनी विवाद के चलते खंडवा जेल में बंद है। इसी बात का फायदा उठाकर गांव के ही आरोपी लालू राठौर ने महिला के साथ दरिंदगी की। घटना के समय पीड़िता अपने घर में अकेली सो रही थी। देर रात आरोपी लालू राठौर ने मौके का फायदा उठाते हुए घर में जबरन प्रवेश किया और उसका मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

घटना के बाद पीड़िता ने साहस का परिचय देते हुए सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News