खरगोन में मौत की भिड़ंत! ट्रक-पिकअप के टकराते ही उड़ी गाड़ियाँ, दो चालकों की दर्दनाक मौत
Thursday, Nov 06, 2025-12:16 PM (IST)
खरगोन। (रामेश्वर बड़ोले): जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के बालसमुद में पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिनी ट्रक और पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिनी ट्रक में सवार सात लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, मिनी ट्रक चालक दिनेश पिता चेतराम भालसे (42), निवासी जीरभार, धरमपुरी जिला धार, पोल्ट्री फार्म से खाद लेकर अपने गांव लौट रहा था। वहीं, सामने से आ रही पिकअप वाहन इंदौर की ओर जा रही थी, जिसमें हरि सब्जियां और टमाटर लदे थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और चालक अंदर फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से जेसीबी मशीन की सहायता से शवों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल कसरावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

