बड़े भाई ने कुछ घंटे पहले ही शोरुम से निकलवाई थी स्कार्पियो, छोटा भाई दोस्तों संग नई गाड़ी चलाने निकला और ठोक डाले स्कूटी सवार,2 खत्म
Tuesday, Nov 11, 2025-03:54 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 74 में कुछ दिन पहले हुए भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि तीसरा छात्र अभी भी जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में संघर्ष कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है।

दरअसल खंडवा के रहने वाले तीनों छात्र इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज मैं पढ़ाई करते थे । हादसे में छात्र आयुष और कृष्णपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनका तीसरा साथी श्रेयांश गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में जारी है।
स्कॉर्पियो देवराज चला रहा था, शिवम और दीपांशु भी गाड़ी में सवार थे
पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान स्कॉर्पियो देवराज नामक युवक चला रहा था। उसके साथ शिवम और दीपांशु भी गाड़ी में सवार थे। गाड़ी बिलकुल नई थी, जिसे घटना के कुछ घंटे पहले ही शिवम के बड़े भाई ने शोरूम से खरीदा था। नई गाड़ी को चलाने के लिए चारों दोस्त निकले थे, लेकिन स्कीम नंबर 74 में तेज़ रफ़्तार ने दो जिंदगियां छीन लीं।
लसूडिया पुलिस ने तीनों आरोपियों शिवम, देवराज और दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

