नक्सली मुठभेड़ में सब-इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद, CM मोहन ने दी श्रद्धांजलि

Wednesday, Nov 19, 2025-02:53 PM (IST)

भोपाल : एमपी-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़ में शहीद सब इन्स्पेक्टर आशीष शर्मा को सीएम मोहन ने श्रद्धांजलि दी है। आशीष शर्मा नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए थे। उनको आज सुबह ही गले में गोली लगी थी और डोंगरगढ़ अस्पताल में जेरे इलाज थे। जहां वे वीरगति को प्राप्त हुए। शहीद पुलिस अफसर आशीष शर्मा मध्यप्रदेश पुलिस (बालाघाट) में तैनात थे।

PunjabKesari

सीएम मोहन ने इन भावुक पलों में सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- आज म.प्र. हॉक फोर्स के निरीक्षक आशीष शर्मा नक्सलियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

PunjabKesari

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की संयुक्त टीम द्वारा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के जंगलों में नक्सल विरोधी ऑपरेशन के दौरान उन्होंने अभूतपूर्व वीरता और साहस का प्रदर्शन किया। नक्सल उन्मूलन के राष्ट्रीय अभियान में उनका सर्वोच्च बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उन्हें पूर्व में कर्तव्य के दौरान अदम्य साहस, असाधारण बहादुरी प्रदर्शित करने के लिए दो बार भारत सरकार द्वारा वीरता पदक से सम्मानित किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News