गरीबी नहीं, जज़्बा मायने रखता है! IAS की गाड़ी चलाने वाले के बेटे ने पास की MPPSC, बना अफसर
Sunday, Nov 09, 2025-11:20 AM (IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है, जिसने यह साबित कर दिया कि सपनों की उड़ान गरीबी या हालात नहीं रोक सकते। खंडवा के अंबेडकर वार्ड निवासी रूपसिंह सोलंकी, जो वर्तमान में अपर कलेक्टर सृष्टि देशमुख (IAS) के कार चालक हैं, आज अपने बेटे की दोहरी सफलता पर गर्व से सिर ऊँचा किए खड़े हैं।
उनके बेटे ऋतिक सोलंकी ने MPPSC-2023 परीक्षा पास कर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पद हासिल किया है। खास बात यह है कि इससे पहले ऋतिक ने 2022 की परीक्षा में एटीओ (Assistant Treasury Officer) बनकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।
रूपसिंह ने अफसरों के साथ ड्यूटी करते हुए ठान लिया था कि मेरे बेटे अफसर बनेंगे। उन्होंने घर के खर्चों में कटौती की, अपनी और पत्नी की जरूरतें पीछे छोड़ दीं — यहां तक कि GPS बेचकर बेटे को दिल्ली भेजा ताकि वह UPSC की कोचिंग ले सके।
आज वही त्याग और मेहनत रंग लाई है। पिता की आंखों में अब सिर्फ एक सपना है एक दिन मेरा बेटा कलेक्टर बनेगा।
रूपसिंह का बड़ा बेटा राहुल सोलंकी भी मप्र वन सेवा परीक्षा में सफल होकर चंद्रपुर फॉरेस्ट अकादमी (महाराष्ट्र) में प्रशिक्षण ले रहा है। यह कहानी सिर्फ सफलता की नहीं, बल्कि उस संघर्ष, विश्वास और पिता के बलिदान की मिसाल है जिसने एक ड्राइवर के बेटे को अफसर बना दिया।

