पन्ना में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर बुलेरो सड़क किनारे पलटी, दो घरों के चिराग बुझे

Tuesday, Nov 18, 2025-01:35 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेज रफ्तार बुलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बुरी तरह पलट गई। घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुए जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, बुलेरो में सवार होकर तीन लोग जिनमें नीरज यादव, अमित अवस्थी व लल्लू राजपूत  करतल से अजयगढ की ओर आ रहे थे। तभी संतराम ढाबा के पास अचानक बुलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ लाया गया। जहां नीरज व अमित की मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल लल्लू राजपूत को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसका उपचार जारी है। घटना के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News