लिव-इन में 10 साल तक बुझाई हवस, अब शादी से मुकरा वनपाल, पीड़िता ने खोला राज
Saturday, Nov 15, 2025-11:21 AM (IST)
हरदा। (राकेश खरका): कानून को लेकर जागरूकता बढ़ाने के तमाम प्रयासों के बावजूद भी समाज में कानूनी अधिकारों की जानकारी का अभाव देखने को मिल रहा है। इसका ताज़ा उदाहरण हरदा जिले से सामने आया है, जहां वन विभाग के एक वनपाल ने शादी का झांसा देकर एक महिला का 10-12 वर्षों तक शारीरिक शोषण किया।
पीड़ित महिला के अनुसार, आरोपी वनपाल लंबे समय से उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था और शादी करने का वादा करता था। लेकिन जब महिला ने शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने साहस जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी वनपाल को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि कानून की जानकारी और समझ के बिना महिलाएं ऐसे अपराधों का शिकार बनती हैं। जरूरत है कि समाज के हर वर्ग तक कानूनी जागरूकता और संवेदनशीलता पहुंचे, ताकि ऐसे अपराधों पर लगाम लग सके।

