MP से बड़ी खबर, BJP नेता की पत्नी ने जहर खाकर दी जान, अभी 3 साल पहले ही हुई थी शादी

Sunday, Nov 02, 2025-11:50 PM (IST)

(छिंदवाड़ा): जिला छिंदवाड़ा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।  युवा भाजपा नेता की पत्नी ने जहर खाकर जीवन खत्म कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पांढुर्ना में शास्त्री वार्ड से पार्षद और युवा भाजपा नेता लोचन खवसे की पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली  है। हेमा खवसे ने किन कारणों से जहर खाया है है इसका पता नहीं चल पाया है।

जानकारी मिली है कि हेमा खवसे ने शुक्रवार शाम को ही जहर खाया था, जिसके बाद उसकी हालत को देखते हुए नागपुर रेफर किया गया था। शनिवार को नागपुर में ही इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से हर कोई स्तब्ध है कि ऐसे क्या कारण जिससे भाजपा नेता की पत्नी को जहर खाना पड़ा।

आज रविवार को हेमा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। लोचन खवसे और हेमा की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है लेकिन आत्महत्या के पीछे की कारणों का किसी को पता नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News