BJP MP ने पहले सम्मान दिया फिर लगाई अफसरों को लताड़, दंडवत हुए, फिर बोले- बेवकूफों की तरह डेढ़ घंटे इंतजार कराया

Wednesday, Dec 24, 2025-05:19 PM (IST)

राजगढ़( धर्मराज सिंह ): मध्यप्रदेश के राजगढ़ में उस वक्त अजीब स्थिति बन गई और लोग हैरान रह गए, जब सांसद रोडमल नागर अफसरों के सामने दंडवत हो गए। दरअसल देश के पहले 24 घंटे नल जल सप्लाई वाले गांव कुंडीबेह के ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रोटोकॉल भारी पड़ गया। कार्यक्रम में देरी होने से नाराज सांसद रोडमल नागर ने मंच पर ही अफसरों को लताड़ लगाई।

दंडवत प्रणाम किया, फिर बोले- “बेवकूफों की तरह डेढ़ घंटे इंतजार कराया

पहले दंडवत प्रणाम किया, फिर बोले— “बेवकूफों की तरह डेढ़ घंटे इंतजार कराया, इवेंट से कुछ नहीं होता, जमीन पर काम होना चाहिए।” सासंद के इन शब्दों और व्यव्हार से वहां पर मौजूद लोग हैरान रह गए। दरअसल सांसद रोडमल नागर तय समय पर कार्यक्रम में पहुंच चुके थे, लेकिन सांसद को दिल्ली से आए अफसरों का लंबा इंतजार करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करने के बाद जैसे ही जल निगम के सेक्रेटरी पहुंचे, तो  सांसद ने पहले तो सबके सामने उनको दंडवत प्रणाम किया ।

इसके बाद नागर ने  व्यंग्यात्मक लहजे में कहा- कि धन्य है आप लोग। हम बेवकूफ की तरह डेढ़ घंटे से इंतजार कर रहे हैं।  इस मौके पर केंद्र और राज्य के दिग्गजों की मौजूदगी में सांसद की नाराजगी खुलकर सामने आई।

इवेंट से नहीं, जमीन पर करना होगा काम

इस मौके पर सांसद ने कहा कि हम लोकल हैं, हमें पता है कि क्या सही है और क्या गलत। सिर्फ ईवेंट करने से कुछ नहीं होगा, जमीन पर काम करना होगा।  नागर ने  कार्यक्रम की देरी और प्रोजेक्ट की गति को लेकर खुलकर असंतोष जताया।

बाद में सांसद ने दी सफाई

हालांकि बाद में सांसद नागर ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी नाराजगी किसी व्यक्ति से नहीं. बल्कि परियोजना में हो रही देरी को लेकर थी। जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट की देरी को लेकर वो गुस्सा थे। सांसद ने कहा कि कुंडीबे देश का पहला गांव बना हैं जहां कुंडीबेह के साथ 25 गांवों में 24 घंटे शुद्ध जल सप्लाई हो रही है।   उन्होंने इसे जल-क्रांति का नया अध्याय बताया । लिहाजा जल अर्पण कार्यक्रम में सांसद नागर का ये अंदाज काफी सुर्खियां बटोर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News