MP में बड़ा एक्शन: भाजपा नेता के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड
Wednesday, Dec 17, 2025-01:45 PM (IST)
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बुधवार तड़के इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा और उनके भाई शंकरलाल विश्वकर्मा से जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई सुबह करीब 4 बजे शुरू हुई, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के मुताबिक, यह रेड आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी की गंभीर शिकायतों के आधार पर की गई है। जबलपुर और भोपाल से आई आयकर विभाग की 50 से अधिक अधिकारियों की टीम, सुरक्षा बलों के साथ, पूरी गोपनीयता में कार्रवाई को अंजाम दे रही है। खास बात यह रही कि स्थानीय पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अंतिम समय में सूचना दी गई।
खदान, होटल और फैक्ट्री तक पहुंची जांच
इनकम टैक्स टीम ने बीएमसी विश्वकर्मा माइनिंग ग्रुप से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी है। एक साथ जिन ठिकानों पर दबिश दी गई, उनमें -
जालपा देवी वार्ड और गौतम मोहल्ला स्थित तीन आवासीय मकान,
मुख्य कार्यालय,
टिकरिया क्षेत्र की बॉक्साइट खदानें,
माइनिंग से जुड़े अन्य व्यावसायिक परिसर,
बरगवां स्थित होटल,
शहर की पानी फैक्ट्री शामिल हैं।
रेड के दौरान सभी ठिकानों पर आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है।
बैंक खाते, जमीन और डिजिटल डेटा खंगाला जा रहा
जांच एजेंसी का फोकस माइनिंग कारोबार के टर्नओवर, बैंक खातों, लॉकर, जमीन-जायदाद के दस्तावेजों और पिछले वर्षों के आयकर रिटर्न पर है। बड़ी मात्रा में डिजिटल डेटा और अहम फाइलें जब्त किए जाने की जानकारी सामने आ रही है।
देर रात तक चल सकती है कार्रवाई
हालांकि, आयकर विभाग ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन जिस स्तर पर दस्तावेजों की जांच हो रही है, उसे देखते हुए यह कार्रवाई देर रात या अगले दिन तक चलने की संभावना जताई जा रही है।
कटनी में यह रेड राजनीतिक और कारोबारी हलकों में बड़ी हलचल मचा रही है।

