पूर्व कांग्रेस MLA की फैक्ट्री पर इनकम टैक्स रेड,शादी के स्टीकर लगी 50 गाड़ियों के काफिले को देख मची हलचल

Thursday, Dec 11, 2025-07:54 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में आयकर विभाग ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन के परिवार और उनके बिजनेस पार्टनर अजय पाल सिंह राव साहब की कंपनी खजुराहो मिनरल्स पर छापा मारा। छापामारी करने के लिए आयकर विभाग की कई टीमें शादी के स्टीकर लगे करीब 50 लग्जरी गाड़ियों के काफिले में पहुंचीं और एक साथ कई ठिकानों पर कार्रवाई शुरू कर दी।  

PunjabKesari

50 लग्जरी गाड़ियों के काफिले से हलचल

बुंदेलखंड में खजुराहो मिनरल्स खनन क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी मानी जाती है, इसलिए आयकर विभाग की कई टीमें बुधवार सुबह अचानक ढडारी स्थित मुख्य फैक्ट्री और रमनपुरा स्थित गिट्टी फैक्ट्री सहित खजुराहो मिनरल्स से जुड़ी कई खदानों पर एक साथ पहुंची। सभी ठिकानों को घेरकर दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है, वहीं खनन स्थलों और ऑफिस के कर्मचारियों और स्टाफ से पूछताछ भी की जा रही है। यही कारण है कि विभाग की कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर तैनात करके कार्रवाई की जा रही है।

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि यह छापामारी किस इनपुट या शिकायत के आधार पर की जा रही है। आयकर विभाग की टीमें अभी भी जांच में जुटी हुई हैं। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही विभाग की ओर से आधिकारिक बयान जारी होने की संभावना है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी बेटी की शाही शादी यूपी के कानपुर से बीजेपी सांसद के बेटे के साथ ऋषिकेश मे की थी।

गाड़ियों में लगे थे शादी के स्टीकर..

सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीमें शादी के स्टिकर लगी वाहनों से फैक्ट्रियों और खदानों पर पहुँचीं। काफिले में शामिल कई वाहनों पर "अंकित संग स्वामी" के स्टिकर लगे हुए थे। सूत्र बताते हैं कि इंदौर, ग्वालियर सहित अनेक जगह की आयकर विभाग की टीम करीब 50 से अधिक इनोवा गाड़ियों के काफिले के साथ फैक्ट्रियों पर पहुंची।

गाड़ियों के अंदर जाते ही फैक्ट्री के मुख्य गेट बंद करवा दिए गए, ताकि कर्मचारी बाहर न निकल सकें और कोई बाहरी व्यक्ति अंदर न जा सके। सूत्र बताते हैं कि टीम दस्तावेजों, वित्तीय लेन-देन और उत्पादन से जुड़े रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है। इस दौरान आयकर अधिकारियों ने पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन और उनके बिजनेस पार्टनर अजयपाल सिंह राव साहब से लंबी पूछताछ की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News