स्कूल जा रही 10 साल की छात्रा को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

Tuesday, Nov 04, 2025-02:29 PM (IST)

धमधा (हेमंत पाल) : मासूम उम्र, मासूम सपने लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। मंगलवार सुबह धमधा थाना क्षेत्र के बरहपुर चौक में एक 10 वर्षीय छात्रा छाया साहू की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। रोज की तरह वह अपनी किताबें और उम्मीदें लेकर स्कूल जा रही थी, मगर कुछ ही पलों में ज़िंदगी ने उससे सब छीन लिया।

PunjabKesari

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे दो युवक बाइक पर तेज रफ्तार में बरहपुर चौक की ओर से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सड़क पार कर रही छात्रा छाया साहू को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

वहीं बाइक सवार दो युवक भी बुरी तरह घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। घायलों को पहले धमधा अस्पताल और फिर दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

PunjabKesari

घटना की जानकारी मिलते ही धमधा थाना प्रभारी युवराज साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच जारी है। मृतक छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News