क्या सिंधिया के बेटे के सिर सजने वाला है सेहरा, सिंधिया बोले- युवराज साहब 30 साल के हो गए, अब तो उनकी जल्दी शादी करानी पड़ेगी
Thursday, Nov 06, 2025-03:06 PM (IST)
(ग्वालियर): जैसे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फेमस हैं, वैसे ही उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया का भी अलग क्रेज है। महाआर्यमन सिंधिया अब एक बार फिर चर्चित हो रहे हैं, सुर्खियों में आने का कारण है उनकी शादी की चर्चा।
सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की कही बात से उनके बेटे की शादी की चर्चा तेज हो गई है। दरअसल सिंधिया एक वीडियो में कहते सुने जा रहे हैं कि, 'युवराज 30 साल के हो गए, अब तो उनकी जल्दी शादी करानी पड़ेगी..बस इन्हीं शब्दों के बाद ये चर्चा भी तेज हो गई है।
जिला पंचायत सदस्य अनूप कुशवाह से मुलाकात के दौरान बोले सिंधिया- युवराज 30 के हो गए
दरअसल इस चर्चा की शुरुआत तब से हुई जब दिल्ली में सिंधिया और जिला पंचायत सदस्य अनूप कुशवाह की मुलाकात हुई थी। अनूप अपनी बेटी का शादी कार्ड लेकर सिंधिया के पास पहुंचे थें। इसी दौरान ये वाक्या हुआ। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कुशवाह से पूछा -'बेटियाँ बड़ी हो गई... तब वो बोले – महाराज दो बेटियों की तो शादी भी हो गई । ऐसा सुनते ही सिंधिया बोले- अनूप, तुम तो मुझे शर्मिंदा कर रहे हो.. युवराज साहब 30 साल के हो गए, अब तो उनकी जल्दी शादी करानी पड़ेगी।'
सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया के बारे में आपको बता दें कि उनका 1995 को हुआ था, और अभी वो ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। लिहाजा सिंधिया के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ये महाआर्यमन सिंधिया की शादी की चर्चा तेज हो गई है

