सीधी में बड़ा सड़क हादसा: बस पलटने से चार यात्री घायल, बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ हादसा
Thursday, Nov 13, 2025-12:43 PM (IST)
सीधी (सूरज शुक्ला): सीधी जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार द्विवेदी ट्रेवल्स की बस अमिलिया से सीधी की ओर जा रही थी, तभी सलैया ग्राम पंचायत के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय सीधी भेजा गया। थाना प्रभारी कमर्जी विवेक द्विवेदी ने बताया कि जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। हादसे में घायल यात्रियों की पहचान इस प्रकार की गई है
- सूरजकली साकेत (35 वर्ष)
- आफताब अहमद (25 वर्ष)
- खुशबू कारपेंटर (18 वर्ष)
- मनीषा पटेल (17 वर्ष)
बताया गया कि आफताब अहमद, जो एक प्राइवेट बैंक में कार्यरत हैं, को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बस और बाइक दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विवेक द्विवेदी के अनुसार हादसे का मुख्य कारण सिंगल रोड और तेज रफ्तार बताया जा रहा है। घायल यात्री प्रियंका सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त बस तेज रफ्तार में थी और अचानक झटका लगने से सभी यात्री सीट से उछल गए।

