सड़क हादसा, गुस्साई भीड़… एसआई पर हुआ ऐसा हमला कि देख कर हो जाएंगे दंग!
Thursday, Nov 20, 2025-06:48 PM (IST)
खंडवा। सड़क हादसे ने मचाई अफरा-तफरी। नर्मदा नगर थाने के एसआई अशोक नरगावे की कार ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मारी। मौके पर घायल लोगों का हाल जानने पहुंचे एसआई को भीड़ ने घेरकर थप्पड़-घूंसे मारने शुरू कर दिए।
एसआई हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे, लेकिन गुस्साई भीड़ का रौद्र रूप नहीं थमा।
घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर
हादसे के बाद एसआई ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। समय पर इलाज मिलने से तीनों की हालत में सुधार है।
पुलिस कार्रवाई: घटना की सूचना पर धनगांव थाना पुलिस और नर्मदानगर टीआई मौके पर पहुंचे। अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई।

