ममलेश्वर लोक निर्माण के लिए दुकानें, मकान हटाने की तैयारी देख लोगों का फूटा गुस्सा, बोले- हम मर जाएंगे पर यहां से कहीं नहीं जाएंगे

Monday, Nov 17, 2025-05:18 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : ममलेश्वर लोक निर्माण को लेकर तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। स्थानीय लोगों ने पूरा नगर बंद कर दिया है और आंदोलन पर बैठ गए हैं। आंदोलन कर रही महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि हम मर जाएंगे पर यहां से नहीं जाएंगे, साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी ओंकारेश्वर पहुंचे और आंदोलन में शामिल होकर उनके साथ लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाया।

PunjabKesari

दरअसल ओंकारेश्वर में ममलेश्वर लोक निर्माण का निर्माण किया जाना है जिसका सर्वे भी हो चुका है जिसमें नगर के ब्रह्मपुरी की दुकानें, मकान हटाने की तैयारी देख रहवासियों का गुस्सा फट पड़ा और ममलेश्वर निर्माण का विरोध करते हुए नगरवासियों ने तीन दिनी ऐच्छिक ओंकारेश्वर बंद का आह्वान किया है।

PunjabKesari

जिसमें सोमवार से ओंकारेश्वर में ऑटो, नर्मदा नदी में नाव का संचालन, होटल-गेस्ट हाउस, धर्मशाला, भोजनालय सहित सभी प्रकार की सुविधाएं स्थानीय लोगों ने बंद कर दी है। इससे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News