रात में मसाज सेंटर पहुंचे दो तहसीलदार… कुछ देर बाद जो हुआ, उसने सबको दंग कर दिया!
Thursday, Nov 13, 2025-10:09 AM (IST)
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा और हरदीबाजार नायब तहसीलदार अभिजीत राजभानु पर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने हमला कर दिया। दोनों अधिकारियों को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूत्रों के अनुसार, दोनों तहसीलदारों को जानकारी मिली थी कि आदर्श नगर स्थित “राजेश ब्यूटी पार्लर” में मसाज सर्विस दी जाती है। इसी जानकारी के बाद दोनों अपनी-अपनी ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ियों में वहां पहुंचे। बताया गया कि जब गाड़ियों को दुकान के बाहर खड़ा किया गया, तभी कुछ युवकों ने चालक से विवाद शुरू कर दिया।
विवाद बढ़ने पर तहसीलदार बाहर आए और मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने अचानक लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। मौके पर अफरातफरी मच गई और हमलावर युवक फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों — पुनेश, बबन, डिंपल और हितेश सारथी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी के अनुसार, मुख्य आरोपी हितेश सारथी एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में धारा 307 (हत्या का प्रयास), डकैती समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
कुसमुंडा में नायब तहसीलदारों पर हमले की यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

