मुरैना में अतिक्रमण हटाने के दौरान अचानक हुआ कुछ ऐसा कि तहसीलदार के सिर में लगी गंभीर चोट, पहुंचाए गए अस्पताल!

Wednesday, Nov 12, 2025-12:11 PM (IST)

मुरैना। (रोहित शर्मा): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शहर के बड़ोखर चौराहे पर कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सीताराम वर्मा के सिर पर अचानक एक लोहे का पाइप गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में चोट आई है।

घायल तहसीलदार को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार, अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही थी।

PunjabKesariस्थानीय लोगों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों ने चारों ओर से रास्ते को कवर कर रखा था, जिससे आवाजाही में परेशानी हो रही थी। लोगों की लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही थी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, हालांकि स्थिति अब नियंत्रण में है और कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News