गुरु नानक जयंती पर सीएम मोहन की अचानक बड़ी घोषणा, गुरुद्वारे में कहा कुछ ऐसा कि गूंज उठा पूरा परिसर!

Wednesday, Nov 05, 2025-03:15 PM (IST)

भोपाल। गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान वे राजधानी भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे पहुंचे और मत्था टेककर गुरु नानक देव जी के चरणों में नमन किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार गुरु तेज बहादुर जी की 350वीं जयंती धूमधाम से मनाएगी।

सीएम मोहन यादव ने कहा —

“गुरु नानक देव ईश्वर के समान हैं। मुगल और अफगानियों के आतंक के दौर में भी उन्होंने सच्चे अर्थों में हिंदू धर्म और समाज का मान बढ़ाया।”

उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी का व्यक्तित्व अत्यंत विराट है। उन्होंने अपनी साधना से दुनिया को आध्यात्मिक मार्ग दिखाया और समाज में समानता, एकता और मानवता का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा —

“‘ओंकार’ नाम में संपूर्ण सृष्टि समाहित है। सिख समाज ने गुरु नानक देव जी की सीख को अपने जीवन में अपनाकर समाज को नई दिशा दी है।”

प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारे में सुबह से ही कीर्तन और लंगर का आयोजन जारी है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गुरु नानक देव जी के दर्शनों के लिए उमड़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News