रातों-रात किसान की चमक गई किस्मत, मिट्टी हटते ही दिखे चमचमाते हुए पाँच हीरे..
Friday, Nov 07, 2025-09:31 PM (IST)
\पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब किस्मत मेहरबान होती है तो रंक से राजा बनने में वक्त नहीं लगता। सिरस्वाहा निवासी ब्रजेन्द्र कुमार शर्मा ने अपने छः साझेदारों के साथ मिलकर भरकन हार क्षेत्र में छह महीने पहले हीरा उत्खनन का पट्टा लिया था। लगातार मेहनत के बाद इनकी किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि खेत से एक साथ पाँच हीरे निकल आए।
इन पाँचों हीरों में से तीन उज्जवल क्वालिटी के हैं जबकि दो मटमैले रंग के हैं।
हीरों का वजन: 2.29, 1.08, 0.91, 0.77 और 0.74 कैरेट, कुल वजन 5.79 कैरेट सबसे बड़ा 2.29 कैरेट का जेम्स क्वालिटी हीरा लाखों की कीमत का बताया जा रहा है। सभी हीरे हीरा कार्यालय में जमा करा दिए गए हैं और अब इनकी नीलामी का इंतजार है।
किसान ब्रजेन्द्र शर्मा बोले:
सालों से हीरे की तलाश में लगे थे... इस बार साझेदारी में खदान लगाई और किस्मत ने साथ दे दिया। एक ही दिन में पाँच हीरे मिले। अब नीलामी में अच्छी कीमत की उम्मीद है।
हीरा पारखी अनुपम सिंह के अनुसार:
"2.29 कैरेट का बड़ा हीरा बेहद उज्जवल किस्म का है। इसकी कीमत लाखों में है, लेकिन सही मूल्य नीलामी में तय होगा। इस साल पन्ना की धरती पर अब तक 10 कैरेट से ज्यादा के कई हीरे मिले हैं, जिससे कारोबार में तेजी की संभावना बढ़ गई है।

