ठेकेदार और नपा उपाध्यक्ष के बीच कमीशन का ऑडियो वायरल,घटिया सड़क बनाने और डबल बिल लगाने की हो रही बात

Thursday, Nov 20, 2025-03:49 PM (IST)

(विदिशा): लगता है विदिशा नगर पालिका का चर्चाओं में बने रहना काम बन गया है।    अब नपा उपाध्यक्ष और ठेकेदार के ऑडियो ने सनसनी मचा दी है।  निर्माण के कार्य को लेकर दोनो के बीच कमीशन डील का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से ये सुर्खियां बन गया है। वहीं दूसरी ओर  ठेकेदार ने एसपी को आवेदन देकर कहा है कि  ऑडियो फर्जी है।

ऑडियो के  वायरल होने के बाद से चर्चाओं का दौर जारी है। आडियो में निर्माण कार्य को लेकर कमीशन की डील की बात  हो रही है।  पार्षद को 5 फीसदी, उपाध्यक्ष को 2 प्रतिशत देने की बात सुनी जा सकती है। आखिर में 7 प्रतिशत कमीशन पर बात फाइनल हुई।

सड़क निर्माण में ठेकेदार सीमेंट की बचत करने की बात कह रहा है। उपाध्यक्ष ठेकेदार से पूछता है कि चेंबर बनाने में कितना रुपया लगा, तो ठेकेदार राशि बताता है। उपाध्यक्ष कहते हुए सुनाई देता है कि चेंबर का डबल बिल लगाना है।

इस तरह से ये आडियो पूरी तरह  से सारा दिन वायरल होता रहा।  वहीं ऑडियो के संबंध में  ठेकेदार एसपी को आवेदन दे दिया और कहा कि ये ऑडियो फेक है। लिहाजा पंजाब केसरी वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News