साजिद खान बना हैवान, पड़ोसी महिला को नशा देकर किया रेप, फिर बोला - वीडियो वायरल कर दूंगा!
Monday, Nov 10, 2025-03:26 PM (IST)
रायसेन। (शिवलाल यादव): जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र के अमरावद कलां गांव में एक नवविवाहिता के साथ नशा खिलाकर दुराचार करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता और परिजनों ने विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक बद्री प्रसाद पाराशर के साथ मिलकर एसपी पंकज कुमार पांडेय को आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के मुताबिक, आरोपी साजिद खान उर्फ सज्जू खान, जो पीड़िता का पड़ोसी है, लंबे समय से महिला पर बुरी नजर रखता था। 27 सितंबर 2025 को जब महिला का पति और परिजन घर से बाहर गए हुए थे, तब आरोपी ने मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला के घर भेजा। महिला के बेहोश होने के बाद आरोपी ने उसके साथ दुराचार किया और मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिए।
इसके बाद आरोपी महिला को लगातार वीडियो वायरल करने और परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। जब पीड़िता ने थाने में शिकायत की, तो कथित रूप से पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद मामला एसपी कार्यालय तक पहुंचा।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी सज्जू खान रायसेन निवासी है और अमरावद कलां के किराना दुकानदार राज राय पिता देवकिशन राय की दुकान पर कर्मचारी है। आरोप है कि दुकानदार भी अब मामले में राजीनामा कर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है।
इतना ही नहीं, 8 नवंबर 2025 को पीड़िता की सास जब अपने घर जा रही थीं, तब आरोपी सज्जू खान बाइक से आया और जानबूझकर टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गईं। एसपी पंकज पांडेय ने इस गंभीर प्रकरण को देखते हुए एसडीओपी बाड़ी नीलम चौधरी को महिला के नए सिरे से बयान दर्ज करने और मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

