धार में BJP मंडल उपाध्यक्ष की सरेआम गुंडागर्दी, दुकान में घुसकर महिला दुकानदार और उसके पति को पीटा
Wednesday, Nov 05, 2025-10:12 PM (IST)
(धार): मध्यप्रदेश के धार जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो कानून व्यवस्था पर करारा प्रहार कर रहा है। ये मामला भाजपा नेता की गुंडागर्दी से जुड़ा है। भाजपा नेता ने एक महिला दुकानदार और उसके पति के साथ दुकान में घुसकर मारपीट को अंजाम दिया है। इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भाजपा नेता हदें पार करता दिखाई दे रहा है।
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद भूले मर्यादा
दरअसल जिले के सरदारपुर में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद मंगतू यादव ने महिला दुकानदार और उसके पति के साथ दुकान में घुसकर मारपीट की ।मारपीट के दौरान मंगतू यादव दुकान में घुसकर अपशब्द कहते भी सुनाई दे रहे हैं। इस दौरान वो दुकानदार को धक्का देते हैं चांटा मार देते हैं। इस घमासान के दौरान जब महिला दुकानदार का बच्चा बीच में आया तो उसे भी धक्का लग गया और वो घायल हुआ है।
इस वारदात के बाद महिला दुकानदार ने मंगतू यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है । भाजपा नेता की गुंडागर्दी पर कांग्रेस नेताओं ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष नीलेश भारती ने घटना को अफसोस जाहिर किया है और अनुशासनात्मक कार्रवाई का भी इशारा किया है।

