कलेक्ट्रेट में पति-पत्नी की सरेआम हाथापाई, ‘वो’ बनी झगड़े की वजह

Wednesday, Dec 24, 2025-11:27 AM (IST)

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर कलेक्ट्रेट उस वक्त अखाड़ा बन गया, जब जनसुनवाई के दौरान पति-पत्नी आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मामला गाली-गलौज से हाथापाई तक पहुंच गया, जिससे पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया।

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में पति-पत्नी अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे।

पत्नी का आरोप — पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली

पत्नी ने कहा — दो बच्चों को छोड़कर दूसरी महिला के साथ रह रहा है पति

पति का पलटवार — ये बच्चे मेरे नहीं, किसी और के हैं

इसी बात पर भड़की पत्नी

आरोप-प्रत्यारोप के बीच पत्नी आपा खो बैठी और पति व उसके परिजनों से भिड़ गई।

कुछ ही पलों में कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर हाथापाई शुरू हो गई।

सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा

स्थिति बिगड़ती देख मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को अलग कराया। तब जाकर मामला शांत हो सका।

सवालों के घेरे में जनसुनवाई की व्यवस्था

जनसुनवाई जैसे गंभीर मंच पर इस तरह का हंगामा कई सवाल खड़े कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News