पति की शक की आग ने ली जान: टीचर पत्नी की मोंगरी से की हत्या, बेटी ने देखा खौफनाक मंजर
Thursday, Dec 11, 2025-01:38 PM (IST)
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के खटीक मोहल्ले में बुधवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। पति की चरित्र शंका के चलते रेनू मौर्य की मोंगरी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी पति धर्मेंद्र मौर्य फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजकर हत्या में इस्तेमाल की मोंगरी जब्त कर ली है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
शादी को 25 साल, निजी स्कूल में नौकरी करती थी रेनू
मृतक रेनू मौर्य की शादी 25 साल पहले धर्मेंद्र मौर्य से हुई थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण रेनू एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी। सुबह स्कूल जाती और शाम को घर लौटती थी।
झगड़े का खौफनाक अंजाम
परिवार और पड़ोसियों के अनुसार, धर्मेंद्र को पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसी कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बुधवार देर रात झगड़ा इतना बढ़ गया कि धर्मेंद्र ने पास में रखी मोंगरी से रेनू के सिर पर हमला कर दिया। रेनू बिस्तर पर लहूलुहान होकर गिर गई। आरोपी ने उसके ऊपर कंबल डालकर फरार हो गया।
दिखी दर्दनाक सच्चाई बेटी ने बताई
12 वर्षीय बेटी मानसी घटना के समय पहली मंजिल पर दादी के साथ थी। शोर सुनकर जब वह नीचे आई, तो अपने पिता को अपनी मां के पास खड़ा देखा। पुलिस को सूचना बड़ी बेटे तरुण ने दी।
परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
रेनू के भाई राजेश जाटव ने बताया कि आरोपी शराब पीकर हमला कर रहा था। छोटी बहन की शादी में भी विवाद कर चुका था। मृतका की मां ने बेटी की हत्या पर गहरा दुख जताया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने हत्या के आरोप में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मोंगरी जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए शव मर्चुरी भेजा गया है।

