MP में सैकड़ों गौवंश लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचे कांग्रेस विधायक, गेट बंद कर किया ज़ोरदार प्रदर्शन

Friday, Dec 12, 2025-12:47 PM (IST)

श्योपुर। (जेपी शर्मा): जिले में बंद पड़ी गौशालाओं को लेकर बड़ा राजनीतिक घमासान देखने को मिला। कांग्रेस विधायक बाबू जण्डेंल सुबह अपने समर्थकों और गाँवों से लाए गए सैकड़ों गौवंश के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचे। जैसे ही विधायक समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में गायों को भीतर ले जाने लगे, प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। स्थिति को संभालने के लिए अधिकारियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

विधायक जण्डेंल ने आरोप लगाया कि

गौशालाएँ बंद होने से गौवंश सड़कों पर भटक रहा है

दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं, प्रशासन बेखबर है

जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई से बच रहे हैं

PunjabKesariगुस्साए विधायक ने कलेक्ट्रेट का गेट कुछ समय के लिए बंद कर दिया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि

सभी बंद गौशालाएँ तुरंत शुरू की जाएँ

गौवंश की समुचित देखरेख व चारे की व्यवस्था हो

लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए

कलेक्ट्रेट के दरवाजे पर इस तरह गायों के साथ किया गया प्रदर्शन जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News