नीमच में सांप के काटने से बुजुर्ग महिला की मौत, 9 दिन तक चली जिंदगी की जंग

Wednesday, Aug 06, 2025-06:51 PM (IST)

नीमच। मनासा थाना क्षेत्र के पीपलिया रावजी गांव में 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला की सर्पदंश के कारण मौत हो गई। मृतका की पहचान कमला बाई पत्नी किशननाथ के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, 28 जुलाई की शाम कमला बाई अपने घर के बाहर बैठी थीं, तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। परिजन तुरंत उन्हें मनासा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर नीमच जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लगभग 9 दिनों तक इलाज चलने के बाद बुधवार सुबह करीब 5 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पुलिस चौकी की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई और शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया। इस घटना को लेकर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News