जिंदगी की आखिरी सेल्फी...झरने पर सेल्फी लेते समय फिसला युवक का पैर, मौत
Monday, Jul 28, 2025-07:00 PM (IST)

बैतूल (रामकिशोर पवार) : सेल्फी का क्रेज ऐसा कि जान की परवाह नहीं, जी हां लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में नदी नाले उफान पर हैं, ऐसे में लोगों को इन जगहों से दूर रहने की हिदायत दी गई है लेकिन कई लोग सेल्फी वीडियो, रील्स के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा दक्षिण वन मंडल बैतूल की में हुआ। जहां जिले के दक्षिण वन मण्डल में ताप्ती नदी के किनारे मौजूद कन्हैया कोल झरने के समीप यादगार सेल्फी एक युवक के परिवार के लिए जीवन भर का दंश दे गई।
बैतूल में कन्हैया कोल झरने पर सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से पीयूष परिहार नामक एक छात्र गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। एसडीईआरएफ और पुलिस की टीम ने काफी जी तोड़ मेहनत के बाद पत्थरों की चट्टानों के बीच जा फंसे शव को निकाल बाहर किया। खेड़ी सावलीगढ़ थाना क्षेत्र के ताप्ती वन परिक्षेत्र के चिचढाना बीट में स्थित कन्हैया कोल झरने में हुई। यह झरना पिकनिक और घूमने के लिए बहुत मशहूर है। रविवार को पीयूष परिहार पिता परसराम परिहार अपने चार दोस्तों के साथ यहां पिकनिक मनाने आया था।