बैतूल : ट्रेन में धक्का लगने से गिरा युवक, कटे दोनों पैर, हालत गंभीर
Tuesday, Jul 15, 2025-07:55 PM (IST)

बैतूल (रामकिशोर पंवार) : बैतूल के सदर क्षेत्र स्थित रेलवे अंडरब्रिज के पास मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। संघमित्रा एक्सप्रेस से बैतूल आ रहे युवक को ट्रेन के गेट पर धक्का लग गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। युवक को आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल युवक की पहचान 28 वर्षीय जितेंद्र मंडलोई, निवासी जिला धार के रूप में हुई है। वह वर्तमान में अपने परिचित प्रदीप चौधरी के साथ घोड़ाडोंगरी में किराए के मकान में रह रहा था। दोनों ट्रक ड्राइवर हैं और बैतूल में ट्रक चलाने का कार्य के लिए आ रहे थे।
मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे दोनों संघमित्रा एक्सप्रेस से घोड़ाडोंगरी से बैतूल आ रहे थे। ट्रेन जब बैतूल स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर पहले अंडरब्रिज के पास पहुंची, तभी यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेन के गेट पर भीड़ के कारण धक्का लगने से जितेंद्र नीचे गिर गया और ट्रेन के पहिए की चपेट में आकर उसके दोनों पैर कट गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।