नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन ब्रिज से नीचे गिरी बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत
Wednesday, Jul 02, 2025-12:51 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा-इंदौर-एदलाबाद नेशनल हाईवे पर बन रहे ब्रिज पर बड़ा हादसा हो गया। जहां बैरिकेट नहीं होने पर बाइक ब्रिज के नीचे गिरने दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने निर्माण कंपनी पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया।
दरअसल घटना खंडवा इंदौर हाईवे के ग्राम बासवा के पास मंगलवार रात की बताई जा रही है। इस हादसे में मृतकों की पहचान ग्राम छापरा निवासी संजय ढाकसे (32) और धर्मेंद्र कोहरे (35) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों इंदौर में मजदूरी करते थे और देर रात पारिवारिक काम से बाइक से घर लौट रहे थे। रात के अंधेरे में उन्होंने सर्विस लेन छोड़कर निर्माणाधीन पुल पर बाइक चढ़ा दी, जिससे वे पुल से नीचे गिर गए।
सोयाबीन बीज लेने के लिए सनावद गए थे
परिजन का कहना हैं कि मंगलवार शाम करीब 5 बजे दोनों घर से सोयाबीन बीज लेने के लिए सनावद निकले थे। घर लौटते वक्त उनके साथ घटना हुई है। दोनों खेती करते थे। दोनों की शादी नहीं हुई थी। सनावद पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया कि बाइक अधूरे पुल से नीचे गिरी है।
लोग बोले- पुल के पास बैरिकेडिंग नहीं थी
मौके पर मौजूद बासवा निवासी लालसिंह गौड़ ने बताया कि घटना एनएचएआई के ठेकेदार की गंभीर लापरवाही से हुई है। निर्माण कार्य कर रही केदारेश्वर कंपनी ने पुल के पास बैरिकेडिंग नहीं की थी। केवल दो-तीन कॉन्क्रीट के पिलर रखे गए थे, जो भारी वाहनों को रोकने के लिए थे। दोपहिया वाहन आसानी से निकल सकते थे।