छतरपुर में भीषण हादसा: टूटी पुलिया में गिरी बाइक, मां-बेटे की दर्दनाक मौत

Thursday, Aug 28, 2025-12:14 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुतरी के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 8 बजे उस समय हुआ जब दोनों राजनगर से महाराजपुर की ओर जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार, मृतक बाइक से सफर कर रहे थे और रास्ते में पुतरी गांव के पास बनी पुलिया टूटने के कारण संतुलन बिगड़ गया। बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी।

हादसे की जानकारी मिलते ही महाराजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिया लंबे समय से जर्जर हालत में थी और प्रशासन को कई बार इसकी जानकारी दी गई थी, लेकिन मरम्मत नहीं कराई गई।

ग्रामीणों में हादसे को लेकर आक्रोश है और वे प्रशासन से पुलिया की मरम्मत और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News