मुरैना में भीषण सड़क हादसा: घास लेकर लौट रहे युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, मौके पर मौत
Monday, Aug 18, 2025-12:05 PM (IST)

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले के दिमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानपुर गांव के पास सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहाँ घास लेकर लौट रहे एक युवक की बाइक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घर लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बाबरीपुरा निवासी अनुप सिंह तोमर के रूप में हुई है। अनुप सिंह मुरैना में रहकर भैंस पालन का काम करता था। रोज़ की तरह सोमवार को भी वह गांव से पशुओं के लिए घास लेकर बाइक से मुरैना लौट रहा था।
इसी दौरान सिहोनिया की तरफ से तेज़ रफ्तार से आ रही पत्थर लदी अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली सामने से भिड़ गई। टक्कर बाइक पर बंधी घास की पोटली से हुई, जिससे संतुलन बिगड़ा और अनुप सड़क पर गिर गया। सिर पर गहरी चोट लगने और ज्यादा खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चालक फरार, पुलिस कर रही जांच
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मिरघान चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुरैना अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक और ट्रॉली की तलाश में जुटी है।