दतिया में सड़क हादसा: बारिश में कार फिसली, चालक ने मौके पर तोड़ा दम
Thursday, Aug 14, 2025-05:42 PM (IST)

दतिया। ज़िले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्वालियर से अपने गांव लौट रहे 40 वर्षीय कृपाराम बघेल की कार ग्वालियर रोड पर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज बारिश और सड़क पर फिसलन के कारण कृपाराम की कार अचानक अनियंत्रित हो गई। रफ्तार के साथ संतुलन बिगड़ते ही वाहन डिवाइडर से टकराया और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल चालक को इंदरगढ़ अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर है।