चलते चलते शख्स की बिगड़ी तबीयत, सड़क किनारे बैठा तो तेज रफ्तार कार ने रौंदा, अस्पताल में तोड़ा दम

Wednesday, Aug 13, 2025-05:25 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के बॉम्बे अस्पताल क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां चिकित्सक नगर निवासी राजू तायडे को एक कार ने कुचल दिया। यह घटना तब हुई जब अस्वस्थ महसूस करने पर वह सड़क किनारे बैठ गए थे। दरअसल बीती रात राजू तायडे पैदल अपने घर लौट रहे थे, तभी उन्हें चक्कर आया और वे सड़क के किनारे बैठ गए। कुछ ही पलों बाद एक कार आई और टर्न लेने के दौरान उन्हें रौंदते हुए मौके से फरार हो गई।

PunjabKesari

हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने गंभीर रूप से घायल राजू को तत्काल एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए। पुलिस को एक कैमरे में संदिग्ध कार जाते हुए नजर आई है। अब उसी फुटेज के आधार पर वाहन और आरोपी चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार कार चालक की तलाश जारी है।

PunjabKesari

वहीं इस मामले में मृतक के बेटे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तबीयत ठीक नहीं थी। चक्कर आने का बोल रहे थे बोले में दवाई लेके आता हूं और उसके बाद सूचना आयी कि वह हादसे का शिकार हो गए हैं। हम उनको लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के बाद उनकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News