मैहर में भीषण सड़क हादसा: ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो की मौके पर मौत
Friday, Aug 01, 2025-12:43 PM (IST)

मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर-बरही मुख्य मार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे में ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भदनपुर घाटी के ढलान पर आते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर मैहर से सीमेंट की ईंटें लेकर बंधी गांव की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन भदनपुर घाटी के मोड़ पर पहुंचा, अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई, जिससे दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
क्रेन की मदद से हटाई गई ट्रॉली
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बचाव कार्य में जुटे लोगों ने घायलों को निकालने की कोशिश की, लेकिन दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीधा कर शवों को बाहर निकाला।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान संजू कोल (निवासी सतना) और रामकथि कोल (निवासी बंधी, थाना बदेरा) के रूप में हुई है। दोनों सीमेंट की ईंटें लेकर सतना से अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है।