चलते ट्रैक्टर से टकराया बिजली का तार, ट्राली में भड़की भयंकर आग, फिर चालक ने दिखाई होशयारी

Tuesday, Nov 25, 2025-04:25 PM (IST)

धमधा (हेमंत पाल):धमधा ब्लॉक के ग्राम परोड़ा में आज दोपहर एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। जानकारी के अनुसार, गोविंद साहू अपने खेत से ट्रॉली में पैरा भरकर गांव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के पास बिजली सर्विस लाइन काफी नीचे होने के कारण ट्रॉली का ऊपरी हिस्सा तार से टकरा गया। टकराते ही चिंगारी उठी और ट्रॉली में आग भड़क गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।

चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

PunjabKesari

आग लगते ही स्थिति बेकाबू होती दिखी, लेकिन ट्रैक्टर चालक गोविंद साहू ने तत्काल समझदारी दिखाते हुए ट्रॉली को तेजी से गांव के मुख्य मार्ग पर ले जाकर रोक दिया। वहाँ ग्रामीणों की मदद से ट्रॉली में भरे पारा को तुरंत गिराया गया, जिससे आग फैलने से रुक गई।

इसके बाद ग्रामीणों ने बाल्टी और पाइप से पानी डालकर आग पर काबू पाया। करीब 2 घंटे में स्थिति नियंत्रण में आ गई। यदि समय पर कदम नहीं उठाया जाता तो वाहन फटने या आग फैलने का खतरा था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News