निरीक्षण पर निकले SP से टकराया बिना हेलमेट कॉन्स्टेबल… कुछ ही मिनटों में गिरा गाज!
Thursday, Nov 20, 2025-06:13 PM (IST)
बालाघाट। हेलमेट सख्ती को लेकर पूरे प्रदेश में अभियान चल रहा है, लेकिन इसी नियम का पालन नहीं करने पर एक कॉन्स्टेबल को भारी कीमत चुकानी पड़ी। 17 नवंबर को बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा औचक निरीक्षण पर थे, तभी सामने से बिना हेलमेट बाइक चलाते दिखे कॉन्स्टेबल ईश्वरदयाल कोहली।
एसपी ने रोका… कॉन्स्टेबल सकपका गया
एसपी को देखते ही कॉन्स्टेबल घबरा गया। एसपी ने तुरंत रोककर पूछताछ की, और कहा—
यह घोर लापरवाही है।
मिनटों में जारी हुआ बड़ा आदेश — कॉन्स्टेबल सस्पेंड
एसपी आदित्य मिश्रा ने कुछ ही मिनटों में अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबन का आदेश जारी कर दिया।
आदेश में लिखा —
सुरक्षा नियमों की अनदेखी विभागीय उल्लंघन
पुलिसकर्मी की जान को खतरे में डालने वाला कदम
वर्दी की छवि को नुकसान
7 दिन में विभागीय जांच का आदेश
कॉन्स्टेबल कोहली को फिलहाल पुलिस लाइन्स अटैच किया गया है।
एसपी ने स्पष्ट कहा..
“वर्दी में अनुशासन विकल्प नहीं… जो नियम तोड़ेगा, वह कार्रवाई झेलेगा।”
जनता की प्रतिक्रिया
कई लोगों ने कहा - अच्छा है, अधिकारी खुद नियमों को मजबूती से लागू कर रहे हैं।
कुछ ने इसे जवाबदेही की नज़ीर बताया। बालाघाट में यह कार्रवाई चर्चा में है और एसपी की ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी की मिसाल बन गई है।

