बड़ा एक्शन, लोकहित कार्यों में बाधा डालने वाले सहकारी समिति कर्मचारी पर गिरी गाज, सहायक लिपिक की सेवा समाप्त

Saturday, Nov 15, 2025-04:02 PM (IST)

बेमेतरा( ममता ग्वालवंशी): बेमेतरा में एक बड़ी कार्रवाई हुई है।  लोकहित कार्यों में बाधा डालने वाले सहकारी समिति कर्मचारी पर गाज गिरी है। कर्मचारी की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। बेमेतरा की सेवा सहकारी समिति मर्यादित कन्तेली में ये बड़ी कार्रवाई हुई है।

PunjabKesari

सहायक लिपिक लल्लूराम वर्मा की सेवा समाप्त कर दी गई है। समिति के आदेश के मुताबिक वर्मा 03 नवंबर से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे । धान खरीदी जैसी अहम जिम्मेदारियाँ होने और  बार-बार निर्देशों के बाद भी उन्होंने मामले को गंभीर नहीं समझा।   चेतावनी देने के बाद भी वो कार्यस्थल नहीं पहुंचे। इस अनुशासनहीनता पर सख्त रुख अपनाते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।

एस्मा एक्ट के तहत कार्यालय में उपस्थित होने के लिए दिए गए आदेश का भी उन्होंने उल्लंघन किया। कारण-बताओ नोटिस का जवाब भी संतोषजनक नहीं दिया। लिहाजा इस गंभीर लापरवाह व्यव्हार के चलते उन पर कड़ा एक्शन किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News