करणी सेना की खुली चेतावनी, कलेक्टर और SP को निलंबित करो नहीं तो भोपाल को नेपाल बनाने में जरा भी देर नहीं लगेगी
Saturday, Nov 15, 2025-11:35 PM (IST)
(भोपाल): राजधानी भोपाल में करणी सेना ने हरदा प्रकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। करणी सेना ने मांगों के लिए खुशीलाल ग्राउंड में क्षत्रिय क्रांति सम्मेलन का आयोजन किया। इसके लिए पदाधिकारी और कार्यकर्ता सीएम हाउस की ओर निकले तो पुलिस ने रोक लिया। बाद में करणी सेना का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम हाउस पहुंचा और अधिकारियों से बातचीत की।

करणी सेना ने हरदा जिले के कलेक्टर और एसपी के निलंबन की मांग की है। इसके साथ ही 15 प्रमुख मांगों को लेकर भी चर्चा की है। अधिकारियों ने 25 नवंबर तक का समय मांगा है। करणी सेना ने दो टूक चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी तो भोपाल को नेपाल बना देंगे।
करणी सेना की बड़ी चेतावनी- भोपाल को नेपाल बनाने में जरा भी देर नहीं लगेगी...
खुशीलाल ग्राउंड में क्षत्रिय क्रांति सम्मेलन के नाम पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हो गए। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने सरकार को खुली चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि हरदा केस में कलेक्टर और एसपी को सरकार निलंबित करें। अभी सादगी से अपील कर रहे हैं लेकिन मांगें नहीं मानीं तो भोपाल को नेपाल बनाने में जरा भी देर नहीं लगेगी।

