शहीद इंस्पेक्टर को अंतिम सलाम: फूट–फूटकर रोए SP और जवान… बोहानी गाँव में पसरा मातम
Thursday, Nov 20, 2025-02:34 PM (IST)
बालाघाट। नक्सलियों से भीषण मुठभेड़ में शहीद हुए हॉकफोर्स के बहादुर इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। विदाई यात्रा में ऐसा भावुक माहौल बना कि SP आदित्य मिश्रा से लेकर हॉकफोर्स, CRPF, कोबरा और जिला पुलिस बल के कई जवान खुद को रोक नहीं पाए और फूट–फूटकर रो पड़े।
आँसू रोक न पाए SP…
अंतिम यात्रा के दौरान SP आदित्य मिश्रा की आँखें भर आईं। शहीद के तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को देखकर उन्होंने जवानों को गले लगाया और ढांढस बंधाया। पूरा माहौल गमगीन हो गया। भीड़ में मौजूद आम लोगों से लेकर अफसरों तक—हर किसी की आंखें नम दिखीं।
पैतृक गांव बोहानी में उमड़ा सैलाब
शहीद इंस्पेक्टर का शव अंतिम संस्कार के लिए नरसिंहपुर जिले के बोहानी गांव ले जाया गया। गांव की हर गली-कच्चा रास्ता—एक ही आवाज दे रहा था,
“आशीष शर्मा अमर रहें!”
परिवार, रिश्तेदार, गाँववाले और प्रशासनिक अमला, सभी ने उन्हें सलामी दी। राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम क्रिया संपन्न होगी।
2016 में भर्ती, दो वीरता पदक… और कई निडर ऑपरेशन
वर्ष 2016 में पुलिस सेवा में भर्ती
2018 से हॉकफोर्स में तैनाती
दो बड़ी पुलिस-नक्सल मुठभेड़ों में अहम भूमिका
2023 में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर बने इंस्पेक्टर
दो बार वीरता पदक से सम्मानित
वर्तमान पोस्टिंग — हॉकफोर्स किन्हीं
अंतिम रात—तीन राज्यों की संयुक्त टीम के ऑपरेशन में बोरतलाव क्षेत्र में डटे हुए थे।
वे हमेशा सबसे आगे लड़ने वाले, जोखिम उठाने वाले और टीम को लीड करने वाले अफसर के रूप में जाने जाते थे।
देश ने खोया एक और वीर सपूत…
इंस्पेक्टर आशीष शर्मा केवल एक पुलिस अधिकारी नहीं, बल्कि एक जिंदादिल साथी, परिवार का सहारा और देश का गर्व थे। आज पूरा मध्यप्रदेश और पूरा देश उनके बलिदान को सलाम कर रहा है।

