FIR पर बोले करणी सेना अध्यक्ष- SP साहब सिर्फ FIR, एनकाउंटर का ऑर्डर निकालो, मैं गृहमंत्री से नहीं डरता, 7 दिसंबर को आएगा तूफान

Monday, Nov 17, 2025-11:03 PM (IST)

(रायपुर): करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डिप्टी सीएम विजय शर्मा के खिलाफ हमलावर हो गए हैं। वो लगातार सोशल मीडिया पर शर्मा के खिलाफ बयान दे रहे हैं। दरअसल रायपुर में करणी सेना चीफ राज शेखावत के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद बवाल मचा है। शेखावत ने कहा है कि SP साहब सिर्फ FIR… एनकाउंटर का ऑर्डर निकालो, उन्होंने कहा कि वो गृहमंत्री से नहीं डरते। राज शेखावत ने कहा कि अन्याय पर आवाज उठाना बंद कभी नहीं होगा, मेरा क्षत्रिय आपकी इन FIR से नहीं डरता।

दरअसल प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के एक बयान को लेकर वो उनकी आलोचना कर रहे हैं।  शेखावत ने तो गृहमंत्री का मोबाइल नंबर सार्वजनिक करके करणी सेना के सदस्यों को फोन करने तक को कह दिया है ।

X पर लिखे पोस्ट पर शेखावत ने कहा है..

इस महाशय ने करणी सेना को “गिरोह” कहा है। यह महाशय जन नायक है, गृहमंत्री है छत्तीसगढ़ के… और हमारी माँ करनी की इस न्याय संगत पवित्र करणी सेना को “गिरोह” बता रहे है। देश के सभी करणी सैनिकों को मेरा आदेश है, इन्हें कॉल करे और पूछा जाए हमारी माँ करणी की सेना को “गिरोह” शब्द से कैसे संबोधित किया। महाशय जी के संबोधन से तो अब यही लग रहा है, वीरेंद्र सिंह जी एवं उनके परिवार पर हुए अत्याचारों के मुख्य सूत्रधार यही है।  बाक़ी समय आने पर हम माँ करणी के सच्चे सेवक आपको भी और जिस पार्टी के दम पर इतना कूद रहे हो उस पार्टी को भी लोकतांत्रिक वोट की चोट एवं अन्य प्रकार से भी करारा जवाब दिया जाएगा। एक तो चोरी फिर सीनाजोरी। वाह रे सत्ता वाह। जय माँ करणी।

राज शेखावात ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि - क्या गृहमंत्री जी, एस पी साहब सिर्फ FIR, अरे एनकाउंटर का ऑर्डर निकालो ना, अन्याय पर आवाज उठाना बंद कभी नहीं होगा, और हा, मेरा क्षत्रिय आपकी इन FIR से नहीं डरता, 7 दिसंबर को लाखो क्षत्रिय आपकी सारी तानाशाही का आक्रामकता से जवाब देंगे। रोक लेना उस आने वाले तूफान को, ठीक है।

क्यों हुई है राज शेखावत पर FIR?

राज शेखावत FIR तात्कालिक थाना प्रभारी पुरानी बस्ती योगेश कश्यप की शिकायत पर दर्ज हुई है। आरोप है कि शेखावत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर SSP रायपुर और तत्कालीन TI पुरानी बस्ती का नाम लेकर गाली-गलौज किया और साथ ही जान से मारने की धमकी दी थी। जिस पर एक्शन करते हुए राज शेखावत के खिलाफ FIR की गई है। लिहाजा करणी सेना चीफ ने FIR पर कहा है कि वो ऐसी चीजों से नहीं  डरते।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News