ससुरालियों ने अपनी बेटी और दामाद का जीना किया मुहाल, लव मैरिज से हैं नाराज, SP के पास पहुंचा कपल
Tuesday, Nov 11, 2025-03:26 PM (IST)
सीहोर (धर्मेंद्र राय): सीहोर से एक नवविवाहित जोडे ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है। जिले के थाना अहमदपुर का एक नवविवाहित जोड़ा अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी आफिस पहुंचा और धरने पर बैठ गया। कोई सुनिश्तित आश्वासन ना मिलने दो युवक और युवती एसपी आफिस में ही धरने पर बैठ गए। आरोप है कि प्रेम विवाह से नाराज वधु पक्ष के लोग लगातार वर पक्ष पर दवाब बनाकर प्रताड़ित कर रहे है।

दूल्हा बोला- चाचा महेंद्र शर्मा पर किया जानलेवा हमला
दूल्हे योगेश ने ससुरालियों पर खौफ पैदा करने का आरोप लगाया है। योगेश का आरोप है की ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोग हथियार लेकर पहुंचे और 9 सितंबर को चाचा महेंद्र शर्मा पर जानलेवा हमला करके उन्हे गंभीर घायल कर दिया, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है..
दरअसल सीहोर जिले के थाना अहमदपुर के बाजार गांव निवासी प्रापर्टी डीलर योगेश शर्मा का प्रेम विवाह बैरसिया के कालरा गांव की अंजली शर्मा के साथ हुआ है। दोनों ने 5 मई 2025 को आर्य समाज मंदिर में शादी की, लेकिन ये शादी लड़की के घरवालों को नागवार गुजरी और वो इस जोड़ी के दुश्मन बन गए
दुल्हन बोली-पति और उसको जान का खतरा
दुल्हन अजलि का कहना है कि आवेदन के बाद भी उन्हें सुरक्षा नहीं दिलाई जा रही है। उन्हें और उनके पति को जान का खतरा है। लिहाजा पुलिस की समझाइश के बाद जैसे-तैसे विवाहित जोड़ा थाने से अपना धऱना खत्म करने को राजी हुआ.. अपना आवेदन देकर दूल्हे ने अपने ससुरालियों से सुरक्षा का आश्वासन लिया..इसी शर्त पर वो घर रवाना हुए.
आपको बता देते हैं कि एफआईआर के बाद भी पुलिस पर एक्शन नहीं करने का आरोप लग रहा है.. आरोपी लगातार नवविवाहित जोड़े का पीछा करके हमले की कोशिश में है..लिहाजा पुलिस ने आश्ववासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

