जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने अपने ही सगे चाचा पर चढ़ाया ट्रैक्टर, सब्बल रॉड से की मारपीट
Tuesday, Nov 11, 2025-07:18 PM (IST)
रायसेन (शिवलाल यादव) : रायसेन थाना कोतवाली के अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार के दो पक्षों में जमकर रॉड लाठियां और सब्बल चले। इस खूनी संघर्ष में जहां सगे भतीजे ने अपने ही चाचा के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर दिया। वहीं इस खून खराबे में एक पक्ष के चार लोगों को गंभीर चोटें आने से 112 पुलिस वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

कोतवाली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पुष्कर उपाध्याय भतीजे ने योगराज उपाध्याय चाचा पर हमला करते हुए ट्रैक्टर से कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल हुए योगराज उपाध्याय उनके अन्य भतीजे को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रैफर कर दिया है।
इस जमीन विवाद को लेकर पहले भी लड़ाई झगड़े हो चुके हैं। कोतवाली थाने में दोनों पक्ष के खिलाफ काउंटर केस दर्ज हुआ था। इस मारपीट में एक पक्ष के सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डायल 112 की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। सोमवार को एक बार फिर से कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया।

कोतवाली पुलिस पूरी तरह से रही निष्क्रिय...
रायसेन थाना कोतवाली के जिम्मेदार अधिकारी पाटनदेव के एक खेत पर बने घर के सामने घंटों मारपीट और खून खराबा चलता रहा। आम लोगों द्वारा सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। सूत्रों से बताया जा रहा है कोतवाली पुलिस के अधिकारी तो सिर्फ अवैध चौथ वसूली दोनों पक्षों में राजीनामा के नाम पर वसूली और ऐसा लगता है कि उनका काम तो सिर्फ नोट बटोरने का रह गया है। उन्हें आमजन की सुरक्षा और सरोकार से मानों कोई लेना देना नहीं। जब भी कोई मारपीट का मामला कोतवाली थाने पहुंचता है तो पुलिस अधिकारी बाजार फरियादी के बयान पर रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय फरियादी को भी आरोपी बनाती है और फिर राजीनामा को लेकर नोट वसूलने का खेल शुरू दोनों पक्ष से हो जाता है।

