जमीन विवाद में खून से लाल हो गई भूरि मिट्टी वाली धरती, दो पक्षों में फसल काटने को लेकर चले कुल्हाड़ी और फरसे, 4 गंभीर घायल

Saturday, Nov 15, 2025-04:55 PM (IST)

अनूपपुर (प्रकाश तिवारी): अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में उस वक्त कोहराम मच गया जब जमीना विवाद में आर-पार की लड़ाई हो गई। देखते ही देखते हंगामा मच गया।  जमीन संबंधी विवाद ने आज गंभीर रूप ले लिया। ग्राम बम्हनी में फसल काटने के दौरान शुरू हुई मामूली कहासुनी कुछ ही देर में हिंसक टकराव में बदल गई।

PunjabKesari

दोनों पक्षों के बीच लाठी, कुल्हाड़ी और फरसे चलने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया है। इस लड़ाई से इलाके में तनाव पसर गया।

सूचना मिलते ही राजेंद्रग्राम पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रण में लिया और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News